जयपुर। राजस्थान से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य में तेज अंधड़ एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान पर विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की केन्द्र सरकार से मांग की है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक बेनीवाल ने बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए यह मांग की। उन्होंने राजस्थान में हुई ओलावृष्टि, तेज अंधड़ से हुए फसली नुकसान की तरफ केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए उससे विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की।
उन्होंने फसली बीमा कंपनियों से पाबंद करके समय पर क्लेम राशि जारी कराने की मांग भी की। उल्लेखनीय है कि हाल में राजस्थान के सीमांत जैसलमेर-बाड़मेर सहित प्रदेश कुछ जिलों में तूफान एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा।