जयपुर। राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा है कि राज्य में बाल अधिकारों से जुड़े प्रकरण बहुतायत में है, जिनका निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।
बेनीवाल ने आज यहां गांधीनगर स्थित आयोग कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। उन्होंने राज्य में बाल श्रम की रोकथाम के लिए भी प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया।
बेनीवाल ने कहा कि समाज में दुष्कर्म जैसी घटनाएं भी बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए महिलाओं और बच्चों को शिक्षित करने के साथ उन्हें सावचेत भी करने का प्रयास करेंगे ताकि वे स्वंय भी अपनी रक्षा कर सके।
इस अवसर पर आयोग के नवनियुक्त उदयपुर के शैलेन्द्र पण्ड्या, हनुमानगढ़ के डॉ. विजेन्द्र सिंह एवं जयपुर निवासी प्रहलाद सहाय ने भी अपना कार्यभार सम्भाल लिया। इस मौके पर बाल अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं आयोग के सदस्य सचिव निष्काम दिवाकर एवं संयुक्त निदेशक रीना शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।