तेल अवीव। इजराइल ने गुरुवार को कहा कि पड़ोसी देश जाॅर्डन के साथ हवाई क्षेत्र को लेकर कुछ निश्चित असहमति होने के कारण प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का प्रस्तावित ऐतिहासिक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा स्थगित कर दिया गया है।
नेतन्याहू के कार्यालय ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक नेतन्याहू के विमान को जाॅर्डन के हवाई क्षेत्र से गुजरना था लेकिन कुछ निश्चित असहमति होने के कारण उनका यूएई का प्रस्तावित दौरा स्थगित कर दिया गया है। नेतन्याहू के यूएई दौरे की अमीरात के अधिकारियों से बातचीत कर दोबारा योजना बनाई जायेगी।
इससे पहले नेतन्याहू की पत्नी सारा को पेट में संक्रमण होने के कारण येरूशलम के हदासाह मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। इजराइल और यूएई के बीच पिछले वर्ष अगस्त में एक ऐतिहासिक समझौता हुआ था जिसमें दोनों देशों ने पूर्ण रूप से राजनयिक संबंधों को बहाल करने पर सहमति व्यक्त की थी।
पिछले तीन दशकों के दौरान इजराइल के साथ राजनयिक संबंधों को बहाल करने की घोषणा करने वाला यूएई तीसरा देश है। नेतन्याहू का यह प्रस्तावित दौरा ऐसे समय में होने वाला था जब इजरायल में केवल दो सप्ताह बाद ही चुनाव होने हैं। इजराइल में दो वर्ष के भीतर यह चौथी बार चुनाव होंगे।
उल्लेखनीय है कि अगस्त 2020 में तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मध्यस्थता के कारण इजराइल और यूएई के बीच एक शांति समझौता हुआ था जिसमें दोनों देशों ने पूर्ण रूप से राजनयिक संबंधों को बहाल करने पर सहमति व्यक्त की थी।