इजराइल | इजरायल में सितम्बर में होने वाले आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के लिए पीएम नरेंद्र मोदी साथी बनकर उभरे हैं। दरअसल, एक चुनावी विज्ञापन में नेतन्याहू के साथ पीएम मोदी की तस्वीरें नजर आ रही है। PM मोदी इजरायल में काफी लोकप्रिय हैं। इसलिए वहां 17 सितंबर के चुनाव के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी ने PM मोदी की लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश की। पार्टी ने चुनावी विज्ञापनों में नेतन्याहू के साथ मोदी की तस्वीर छापीं।
हालांकि चुनावी पोस्टरों में डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन भी हैं। तेल अवीव स्थित किंग जॉर्ज स्ट्रीट में लिकुड पार्टी के मुख्यालय पर ये चुनावी बैनर लगे हैं। गौरतलब है कि इजराइल में 17 सितंबर को चुनाव आयोजित होने वाला और बैनर दुनिया के नेताओं के साथ देश के संबंधों को मजबूत करने पर प्रकाश डालता है। नेतन्याहू के नाम पर इजरायली इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड है। हालांकि, इस बार चुनाव में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भारत और इजरायल के बीच हाल के वर्षों में आर्थिक, सैन्य और रणनीतिक संबंधों में मजबूती आई है।