तेल अवीव। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी सऊदी अरब से जुड़ी यात्रा और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज से मुलाकात संबंधित अफवाहों पर टिप्पणी करने से मना कर दिया है।
इससे पहले सोमवार को इजरायली मीडिया ने बताया कि नेतन्याहू ने सऊदी अरब के नेउम शहर की गोपनीय यात्रा की थी और वहां के क्राउन प्रिंस और अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मुलाकात की थी। ऐसी चर्चा है कि इस मुलाकात के दौरान मोसाद खुफिया एजेंसी के प्रमुख भी मौजूद थे।
वहीं सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद ने इस तरह की किसी मुलाकात का खंडन किया है। नेतन्याहू ने लिकुड पार्टी की एक संसदीय बैठक में कहा कि कई वर्षों से मैंने ऐसी बातों पर कोई टिप्पणी नहीं की है और उसी कड़ी को बरकरार रखते हुए फिर से मैं इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। मैंने इजराइल को मजबूत करने और शांति बहाल कराने की दिशा में हर संभव प्रयास किया है।
इजराइल-सऊदी मुलाकात की अफवाहें अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन द्वारा यहूदी राज्य और अरब देशों के बीच सामान्यीकरण प्रक्रिया पर जोर देने के बाद से तैरने लगी हैं।