नयी दिल्ली । इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद में एक प्रस्ताव के समर्थन में मतदान करने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है।
नेतन्याहू ने ट्वीट किया, “संयुक्त राष्ट्र में इजरायल का साथ देने और समर्थन में खड़े होने के लिए नरेंद्र मोदी और भारत का धन्यवाद।” इजरायल ने फिलिस्तीन के एक गैर-सरकारी संगठन ‘शहीद’ को पर्यवेक्षक का दर्जा दिए जाने के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पेश किया था। भारत ने उस प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया। इस मुद्दे पर छह जून को मतदान कराया गया था।
नेतन्याहू से पहले भारत में तैनात इजरायल की एक राजनयिक ने भी मंगलवार को भारत का आभार जताया था। भारत और इजरायल के बीच द्विपक्षीय संबंधों में विशेषकर श्री मोदी के शासनकाल में सुधार हुआ। इजरायली विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार लंदन में स्थित ‘शहीद’ संगठन मानवाधिकार और मानवीय मसलों पर काम करने का दावा करता है जबकि सच्चाई यह है कि यह एक आतंकवादी संगठन है और इजरायल ने उसे आतंकवादी संगठन घोषित भी किया हुआ है।
दरअसल, यह संगठन लेबनान के हमास संगठन के लिए काम करता है। मंत्रालय ने कहा,“ इजरायल आतंकवादी संगठनों के खिलाफ काम करता रहेगा।” इस प्रस्ताव के समर्थन में अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और जापान समेत 28 देशों ने मतदान किया था जबकि चीन, ईरान, पाकिस्तान और सऊदी अरब सहित 14 देशों ने इसके खिलाफ वोट डाले थे।