तेलअवीव। इजराइल के संसद अध्यक्ष बेनी गैंट्ज ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इजराइल के पूर्व सैन्य प्रमुख गैंटज की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उन्होंने औपचारिक रूप से केसेट (संसद) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
यह कदम नेतन्याहू और गेंट्ज की नई गठबंधन सरकार बनाने के दो दिन पहले उठाया गया है। इस सरकार की अगुवाई नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी और गैंट्ज की मध्यमार्गी ब्लू और व्हाइट पार्टी करेगी।
इस समझौते के तहत नेतन्याहू कम से कम 18 महीनों तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे, जिसके बाद गैंट्ज बागडोर संभालेंगे। वैकल्पिक प्रधानमंत्री का पद इजरायल की राजनीति में पहली बार होने जा रहा।