लंदन। ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी बर्नार्ड टॉमिक पर वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विबंलडन के पहले राउंड में गंभीरता से अपना मुकाबला नहीं खेलने पर 45000 पाउंड की पुरस्कार राशि छीन ली गई है।
बर्नार्ड टॉमिक पर आरोप है कि उन्होंने विबंलडन के पहले राउंड में फ्रांस के खिलाड़ी जो विल्फ्रेड सोंगा के खिलाफ अपना मुकाबला गंभीरता के साथ नहीं खेला था जिसके कारण उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। सोंगा ने टॉमिक को पहले राउंड में 6-2, 6-1, 6-4 से हराया था।
ऑल इंग्लैंड क्लब ने बयान जारी कर कहा कि मैच रेफरी के अनुसार टॉमिक का पहले राउंड में सोंगा के खिलाफ प्रदर्शन प्रोफेशनल स्तर के अनुरुप नहीं था। इस कारण उन्हें पहले राउंड में हारने के बाद मिलाने वाली पुरस्कार राशि छीन ली जाती है।
टॉमिक ने हालांकि कहा कि मेरे ख्याल से मैं इस मुकाबले में अपनी पूरी ताकत के साथ खेला और मैंने इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश की थी। टॉमिक पर इससे पहले भी विंबलडन के आयोजकों ने जुर्माना लगाया था। दो साल पहले जर्मनी के मिशा ज्वेरेव के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने चोटिल होने का बहाना किया था जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया था।
वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन में भी टॉमिक पहले राउंड में टेलर फ्रीट्ज के खिलाफ मात्र 88 मिनट में लगातार सेटों में हार गए थे। टॉमिक का विवादों से पुराना नाता रहा है। वर्ष 2015 में मियामी में आधी रात तक पार्टी करने को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया था।