अनजान लड़के को भैया कहना भी मानवाधिकारो का हनन है..
.
.
.
इसके लिए भी २ -3 सौ साल की सजा तो होनी ही चाहिए
आल इंडिया कुवारा संघ
मेरा नेपाली नौकर : (सुबह सुबह)– ओ शाब जी!!
मोटर खराब हो गई।।
मैं बड़ा परेशान!!!! अब क्या करुं नहाऊंगा कैसे??
इस कम्बख्त मोटर को भी सुबह
ही खराब होना था।
नौकर: क्या करूं शाब जी ??
फैंक दूं इशको क्या?
मैं: पागल है क्या , करवाता हूं
शाम को ठीक.
नौकर : ठीक है शाब जी.
तो फिर ….. . . . . . . .
आज…… . . . . . . . . . . . . . . . . . आलू में मोटर के बदले
गोबी डाल देता हूं शाब जी…………..
शादी ब्याह का सीजन आने
वाला है …
उसके लिए आपको खाने के
नियम बताये जा रहेँ हैँ …
.
.
कृपया गौर से पढ लें
और माइंड मेँ रखकर ही दावत
मेँ जायेँ
.
.
(1) पहली बार मेँ इस तरह खाऐँ
जैसे कि दुबारा नहीँ मिलेगा
.
.
(2) दूसरी बार इस तरह खाऐँ कि
पहली बार खाया ही नहीँ
इस दुनिया की सबसे हिम्मत वाला आदमी कौन है
.
.
जिस आदमी को दस्त आ रहे हो.
.
.
और फिर भी पादने का रिस्क ले ले
बचपन मेँ मुझे बनाने का
शौक था
भईया को गिराने का …
.
.
.
आज 20 साल बाद …
.
.
.
मैँ जलेबी “बनाता” हूँ
और भईया उन्हेँ चाशनी
मेँ “गिराते” हैँ !!
आज का ज्ञान
थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में छोटी टंकी वाला कूलर मत ले लीजियेगा,
सुबह 3 बजे
उठकर दो बाल्टी पानी
डालना
चाँद पर जाने से भी मुश्किल है।