Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उदयपुर में विदेशी युगल की राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता - Sabguru News
होम Headlines उदयपुर में विदेशी युगल की राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता

उदयपुर में विदेशी युगल की राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता

0
उदयपुर में विदेशी युगल की राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता

उदयपुर। राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के साझे में तीन दिवसीय मेवाड़ महोत्सव के दूसरे दिन गणगौर घाट पर सांस्कृतिक संध्या एवं विदेशी युगल की राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

विदेशी युगल की राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता में यूएस के क्रिश्चियन, लंदन से पेप्डी पाइक, स्वीटजरलेण्ड से डेरियो रूसेच व अलरिच रूसेच, जर्मनी से जुलियन जेकब, नीदरलैंड से पउल ब्रॉवर, कनाड़ा से मेरियाने, फ्रांस से मेटिस बेले एवं विलियम तथा स्कॉटलेण्ड से मेग्नस ने भाग लिया और रंग-बिरंगी आकर्षक वेशभूषा में उपस्थित होकर उपस्थित दर्शकों को आकर्षित किया। वहीं सांस्कृतिक संध्या के दौरान झील किनारे लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया और तालियां बटौरी।

मेवाड़ समारोह के दौरान घंटाघर से गणगौर घाट तक निकली विभिन्न समाज की ओर से गणगौर सवारी में प्रथम स्थान कहारभोई समाज की गणगौर ने प्राप्त किया जिन्हें पुरस्कार के रूप में 50 हज़ार की राशि प्रदान की गई। दूसरा स्थान पर रहे राजमाली समाज को 25 हज़ार तथा तीसरे स्थान पर मारवाड़ी गाछा समाज की गणगौर को 15 हज़ार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने परंपरागत गणगौर पर्व पर निकाली जाने वाली झांकियों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से इस वर्ष से इन पुरस्कारों में वृद्धि की घोषणा की है, जिसका मौजूद सभी लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह पुरस्कार 25, 15 और पांच हजार रुपए निर्धारित थे।