जयपुर । राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावाें में प्रदेश में पहली बार नई ईवीएम एम-थ्री और वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल में बेहतर प्रशिक्षण ही चुनाव को सहज और सरल बना सकता है।
जोगाराम ने आज यहां ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की एक दिवसीय कार्यशाला में कहा कि ईवीएम और वीवीपैट के बारे में जितनी अधिक जागरुकता और तकनीकी जानकारी होगी चुनाव उतना ही सहज लगने लगेगा।
इस कार्यशाला में प्रत्येक बड़े जिले से दो और छोटे जिलों से एक-एक प्रतिभागी को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी डिस्ट्रिक्ट लेवल मास्टर ट्रेनर (डीएलएमटी) कहलाएंगे और अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर विधानसभा वार मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित करेंगे। इस दौरान हैंड्स ऑन सेशन भी चला जिसमें प्रतिभागियों ने मशीनों से जुड़े हर तरह के सवाल कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया।