नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन महीने या चुनाव तक (जो भी पहले हो) बढ़ाने का फैसला किया गया है।
बीएफआई की गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आपात आम बैठक बुलाई जिसमें वार्षिक आम बैठक और नए पदाधिकारियों के चुनाव कराने पर चर्चा की गयी। इस बैठक में बीएफआई के सभी राज्य संघों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि महासंघ के मौजूदा पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन महीने या चुनाव तक (जो भी पहले हो) बढ़ाया जाएगा। अगर सामान्य बैठक आयोजित कराना संभव नहीं होता है तो बैठक और चुनाव वीडियो कांफ्रेंसिंग से कराए जा सकते हैं।
बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि चुनाव की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी के साथ चर्चा कर तय की जाएगी। इस बारे में निदेशक प्रशासन दिल्ली उच्चयालय को हलफनामा दाखिल कर जानकारी देंगे।
इस बैठक का नेतृत्व बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने किया। इस बैठक में जय काउली, हेमंत कुमार कालिता, राजेश भंडारी, अनिल कुमार बोहिदार, नरेंद्र कुमार निरवान, सीबी राजे, अमरजीत सिंह, अनिल कुमार मिश्रा, आशीष शेलार और रोहित जैन भी मौजूद थे।