![भदोही के महाराजगंज बाजार में दो पक्षों मे मारपीट, बाजार में पुलिस बल तैनात भदोही के महाराजगंज बाजार में दो पक्षों मे मारपीट, बाजार में पुलिस बल तैनात](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/11/police-forch.jpg)
![Bhadohi's Maharajganj market assault two sides](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/11/police-forch.jpg)
भदोही । दीपावली से ठीक दो दिन पहले उत्तर प्रदेश में भदोही के महाराजगंज क्षेेत्र स्थित बाजार में शनिवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद बड़ी सख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गयी है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि महाराजगंज बाजार में दो दिन पूर्व हुये मारपीट के मामले को लेकर सुबह एक बार फिर दो पक्ष आमने-सामने आ गये । दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट से कई लोगों को चोटें आयी हैं। मारपीट के बाद बाजार में सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गयी है।
उन्होंने बताया कि महाराजगंज बाजार में दो दिन पूर्व व्यापारियों एवं सोनकर जाति के बीच कहासुनी हुई थी। जिसमें हल्की मारपीट के बाद मामला शांत हो गया था। शनिवार की सुबह बाजार में दोनो पक्ष एक बार फिर आमने-सामने हो गये। मारपीट में लाठी-डंडे का जमकर प्रयोग हुआ। जिसमें दोनो तरफ से कई लोगों को चोटें आयी हैं। मारपीट तथा उपद्रव से बाजार में अफरा-तफरी फैल गई। कुछ लोगों का आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने असलहा लेकर घर में घुसे थे।