नई दिल्ली/चंडीगढ़। ब्रिटेन की संसद के दोनों सदनों हाउस ऑफ लॉर्डस और हाउस ऑफ कामन्स में पवित्र ग्रंथ गीता स्थापित की जाएगी तथा इसके प्रचार-प्रसार के लिए 50 सदस्यों की एक समिति भी गठित की जाएगी।
लंदन में हाल ही में आयोजित तीन दिवसीय ‘अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव’ में भाग लेने के बाद स्वदेश लौटने पर हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है जब देश से बाहर दूसरी बार ‘अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव’ आयोजित किया गया है। इससे पहले मॉरिशस में यह आयोजन किया गया था।
गोयल ने बताया कि यूनाइटेड किंगडम में आयोजित गीता जयंती महोत्सव में यूनाईटेड किंगडम और भारतीय मूल के अतिरिक्त अनेक देशों के लोगों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा किसानों, जवानों और खिलाड़ियों की भूमि होने के साथ पवित्र ‘गीता’ की उत्पत्ति की भी स्थली है।
हरियाणा सरकार ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के सिद्धांत का अनुसरण करते हुए पवित्र ‘गीता’ के दर्शन को ‘अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव’ के माध्यम से विश्व में प्रसारित करने का प्रयास किया है।