अजमेर। राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अजमेर संसदीय क्षेत्र के नगर निकाय मुख्यालयों एवं ग्रामीण उपखंड मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाने की मांग की है।
चौधरी ने आज बताया कि पत्र में प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया है कि वर्तमान में केवल दो जन औषधि केंद्र अजमेर मुख्यालय तथा किशनगढ़ उपखंड पर संचालित है जिसका लाभ भी मरीजों को मिल रहा है, लेकिन जिला मुख्यालय से दूर कई उपखंड मुख्यालय इससे महरूम हैं और वहां की जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा।
उन्होंने मोदी से चालू वित्त वर्ष 2021-22 की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय केंद्रीय बजट घोषणा के तहत नवीन प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों को खोले जाने की मांग की। इनमें निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्र शामिल है।
सांसद चौधरी ने जिले के केकड़ी, सरवाड़,बिजयनगर, नसीराबाद, पुष्कर के अलावा अरांई, मसूदा, भिनाय, रुपनगढ़, पीसांगन और दूदू में इसकी स्वीकृति जारी करने की मांग करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में केंद्र खुल जाने के बाद जिले के वाशिंदों को समुचित चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा तथा सस्ती एवं ब्रांडेड दवाइयां भी स्थानीय स्तर पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। पत्र की प्रति केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को भी प्रेषित की गई है।