अजमेर। आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षक और राष्ट्रीय गौरव, वीरता तथा आतिथ्य के भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देने में आदिवासियों के प्रयासों को मान्यता देने के लिए हर साल 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाती है।
इसी क्रम में मंगलवार को अजमेर मंडल पर भी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ की उपस्थिति में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा कक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
धनखड़ ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर रील फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर धनखड़ ने भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य परियोजना प्रबंधक-गतिशक्ति यूनिट अनूप कुमार शर्मा तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेवराम सहित मंडल के अन्य शाखाधिकारी व कर्मचारी और मान्यता प्राप्त रेल कर्मचारी संगठनों व एसोशिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित निबंध प्रतियोगता का आयोजन भी किया गया जिसके विजेता कर्मचारियों को पुरुस्कृत किया गया।
गुलाबबाड़ी फाटक आंशिक रूप से बंद रहेगा
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने बताया कि गुलाबबाडी में स्थित समपार सख्या 44/स्पेशल को दिनाक 16 नवंबर को आंशिक रूप से बन्द रखा जाएगा। मदार-अजमेर लाईन में स्थित समपार संख्या 44/स्पेशल पर ट्रैक रखरखाव संबंधित इंजीनियरिंग कार्य किया जाना है। जिस कारण गुलाबबाडी में स्थित समपार संख्या 44/स्पेशल को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बन्द रखा जाएगा। इस फाटक का उपयोग करने वाले आमजन आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में सीआरपीएफ होते हुए एकता नगर व आरयूबी नम्बर 43 अथवा अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करेंगे।