Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का हर्षोल्लास से समापन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का हर्षोल्लास से समापन

अजमेर : भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का हर्षोल्लास से समापन

0
अजमेर : भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का हर्षोल्लास से समापन

अजमेर। वैश्विक महामारी कोरोना कोविड 19 के कारण इस वर्ष अजमेर में भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा नहीं निकाली जा सकी। मंगलवार को प्रतीकात्मक रूप से श्री जगन्नाथ भगवान, श्री बलभद्र जी व उनकी बहन सुभद्रा जी को मंदिर परिसर में ही भ्रमण कराकर आठ दिवसीय रथयात्रा महोत्सव का समापन किया गया।

इस वर्ष श्री जगदीश मंदिर, ऋषि घाटी में ही भगवान जगन्नाथ जी, बलभद्र जी व सुभद्रा जी विराजमान रहे। मंदिर परिसर में ही भगवान के नित नए नयनाभिराम श्रंगार कर आरती की गई व अटका (मीठे चांवल) का प्रसाद वितरित किया गया। आज आरती के पश्चात भगवान के मोतीचूर के लड्डू व अटका प्रसाद का भोग लगाया गया।

श्रीअग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़े के अध्यक्ष दीपचन्द श्रीया ने बताया कि संस्था की ओर से लगभग 100 वर्षों से भगवान जगन्नाथ रथयात्रा का 9 दिवसीय महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार कोरोना वायरस के चलते लागू गाइडलाइन की पालना में 23 जून से 30 जून तक श्री जगदीश मंदिर, ऋषि घाटी, पुष्कर रोड पर भगवान श्री जगन्नाथ जी, श्री बलभद्र जी व सुभद्रा जी विराजमान रहे। इस दौरान नित नए नयनाभिराम श्रृंगार किए गए तथा पुजारी भरत शर्मा द्वारा आरती करके भगवान के अटका प्रसाद का भोग लगाया गया।