अजमेर। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के द्वारा सूचना केन्द्र में शिविर आयोजित कर 112 दिव्यांगों का चिन्हीकरण किया गया।
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के आर्थिक सहयोग व सौजन्य से एक दिवसीय दिव्यांग रोजगार व कान की बीटीई मशीन का चिन्हीकरण शिविर सूचना केन्द्र अजमेर में रखा गया। इसका शुभारम्भ सूचना एवं जन संपर्क विभाग के उपनिदेशक महेश चंद्र शर्मा द्वारा किया गया।
अजमेर समिति के संयुक्त सचिव सुरेश मेहरा ने बताया कि जयपुर समिति द्वारा आज बीटीई कान की मशीन एवं दिव्यांगों को रोजगार के लिए चयन किया गया जिसमें 85 बीटीई कान की मशीन व रोजगार हेतु 27 दिव्यांगों का कुल 112 का चिन्हिकरण किया गया।
आडियोलाजिस्ट द्वारा रोगियो की कान की आडियोमेट्री कर बीटीई मशीन के लिए चुना गया। शीघ्र ही सभी रोजगार व कान की मशीनें आगामी दिनों में शिविर लगाकर निःशुल्क वितरण किया जाएगा।