अजमेर। माली समाज के भामाशाह त्रिलोक चन्द इंदौरा ने महात्मा ज्योतिबा फुले मातृशक्ति संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को लंपी बीमारी से ग्रसित गौवंश के लिए चारा व मेडिकल सामग्री भेंट कर अपना 72वां जन्मदिन मनाया।
इस मौके पर इंदौरा ने पृथ्वीराज नगर, पंचशील स्थित आइसोलेशन सेंन्टर में गौमाताओं के लिए हरे-चारे से भरा टेम्पो, मेडिकल दवाईयां, ग्लूकोज की बोतल, कांटन के पेकेट, फिनाईल, पटटीयां, पाऊडर, स्प्रे के अलावा दलिया, चापड इत्यादि सामग्री कार्यरत स्टाफ प्रदान की।
इंदौरा ने बताया कि लंपी बीमारी से संक्रमित गौ-माताओं के लिए वे तन-मन-धन से हर संभव सहायता कर रहे हैं साथ ही भविष्य में भी गो सेवा से जुडे कार्यों में जुटे रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में लंपी महामारी से ग्रसित गौवंश की सेवा से आत्मसंतुष्टि का अहसास होता है।
राज्य सरकार भी कोरोना महामारी की तरह गौवंश में फैली लंपी महामारी की रोकथाम व उपचार में कोई कमी नहीं छोड रही है, इस महामारी पर लगभग कन्ट्रोल कर लिया है।
संस्था से जुडे प्रदीप कुमार कच्छावा ने बताया कि पूर्व में भी माली समाज की विभिन्न संस्थाओं ने यहां गौवंश की रक्षार्थ हवन-यज्ञ किया। आज लम्पी महामारी समाप्ति की ओर है।
इस अवसर पर मातृशक्ति की अध्यक्ष रानू सांखला, पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, प्रदीप कुमार कच्छावा, बबिता, मोनिका ढलवाल, स्नेहलता सिसोदिया, चंन्दा, महावीर सिंह चौहान, महेश चौहान, राजेश भाटी, गोपीकिशन जादम, राजेश महावर, धीसू गढवाल, मुकेश अजमेरा, मनीष मारोठिया, अशोक तंवर, नेमीचन्द बबेरवाल, मुरलीधर चौहान, बाबूलाल सांखला आदि उपस्थित थे।