लखनऊ। गरीबों के कल्याणार्थ अघोरेश्वर बाबा किनाराम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अंसल गोल्फ सिटी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया साथ ही जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
हनुमान जयंती आयोजन से हर सप्ताह मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है। इसमें भक्त, जरूरमंद प्रसादी के लिए उमडते हैं। राजधानी ही बल्कि आस पास के जिलों से भी बडी संख्या में लोग आते हैं।
अघोरेश्वर बाबा किनाराम चैरिटेबल ट्रस्ट गरीबों के लिए कपड़े वितरण के अलावा गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह में भी सहयोग करता है। हर साल की तरह इस बार भी ट्रस्ट ने लगभग 15 जिलों में गरीबों को कम्बल वितरित का लक्ष्य रखा हैं। दिसम्बर से लेकर अब तक तक 15 हज़ार कम्बल बांटे जा चुके हैं।
ट्रस्ट के अध्य्क्ष मनीष पाण्डेय बताते हैं कि यह कार्यक्रम जनवरी के पूरे माह चलेगा। कोई गरीब ठंड में पीडा न भोगे यह प्रयास रहेगा। उनकी टीम जरूरतमंदों तक कम्बल पहुंचाने में जुटी है।
ट्रस्ट प्रबन्धक ट्रस्टी सैयद मरूफ मियां ने बताया कि आज लोहिया हॉस्पिटल, पोलोटेक्निक और गोमती नगर विस्तार की मलिन बस्तियों में, हनुमान सेतु, चारबाग, कैसरबाग, हुसैनगंज में कम्बल वितरण हुआ। ट्रस्ट की डोला पांडे, शिवानी और बृजेश सहित सदस्य इस मौके पर मौजूद रहे।