पुष्कर। जोगणिया धाम प्रभाती देवी चेरेटिबल ट्रस्ट की ओर से हर साल की तरह इस बार भी आईडीएसएमटी कोलोनी अजमेर चुंगी नाके के सामने बाबा रामदेव पीर का भंडारा सोमवार से आरंभ किया गया।
रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदेव, एएस आई पुलिस अधीक्षक कार्यालय अजमेर रामेश्वर लाल तथा महेन्द्र विक्रम सिंह बाघसुरी ने बाबा रामदेव पीर की जोत स्थापित कर गाजे बाजे के साथ ध्वजारोहण कर निशुल्क भंडारे का शुभारंभ किया।
जोगणियाधाम के मुख्य उपासक ज्योतिषाचार्य भंवरलाल ने बताया कि भंडारा सुबह 10 बजे से 2 बजे तक तथा शाम को 7 बजे से 9 बजे तक जातरूओं के लिए भोजन सेवा का काम करेगा। शुक्ल पक्ष की दशमी तक भंडारा रहेगा। इस मौके पर एडवोकेट प्रशान्त वर्मा, भोपों का बाडा अजमेर के सामाजिक कार्यकर्ता संजय खींची, इन्द्र सिंह चौहान, गजेन्द्र गर्ग समेत बडी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालू उपस्थित रहे।