पुष्कर। तीर्थ नगरी पुष्कर स्थित जोगणिया धाम के श्रद्धालुओं की ओर से रामदेवरा जातरूओं के लिए भंडारे का आगाज मंगलवार को विधिवत किया गया।
बाघसुरी के महेन्द्र विक्रम सिंह व उनकी पत्नी मृणालिका प्रभा सिंह ने सातु बहना धिराणियां जोगणिया धाम पुष्कर में बाबा की ध्वजा पूजा उपासना के बाद गाजे बाजे के साथ ले जाकर भंडारे पर फहराई।
बाबा रामदेवजी की आरती व भोग अर्पण के बाद भंडारे का शुभारंभ किया। प्रवक्ता इन्द्र सिंह चौहान ने ध्वजा की अग्नि आरती की। बाबा रामदेव के भंडारे की महाआरती जोगणिया धाम संस्थापक जयोतिषाचार्य भंवरलाल ने की।
पुष्कर चुंगी अजमेर रोड पर आईडीएसएमटी कॉलोनी में भंडारे में रामदेवरा जातरूओं के भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई। ज्ञातव्य है कि भाद्रपद मास में रामदेवरा जातरूओं के लिए यहां हर साल निशुल्क भोजन व्यवस्था जोगणिया धाम पुष्कर के श्रद्धालू करते रहे हैं। साल 2007 से लगातार भंडारा चलाया जाता है।