जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय में बहुचर्चित एएनएम भंवरी हत्या प्रकरण की मास्टर माइंड इंद्रा विश्नोई की जमानत याचिका पर आज सुनवाई अधूरी रही।
न्यायाधीश दिनेश मेहता ने इंद्रा की जमानत याचिका पर सुनवाई की। सूत्रों के अनुसार इस मामले की अब अगली सुनवाई 14 सितम्बर को होगी। इस मामले में करीब दस वर्ष तक जेल में बंद रहने वाले 16 अन्य आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। अब सिर्फ इंद्रा ही जेल में बंद है।
पूर्व विधायक मलखान विश्नोई की बहन इंद्रा की तरफ से ट्रायल कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी। सीबीआई की तरफ से उसके वकील एजाज खान ने इंद्रा को जमानत दिए जाने का जोरदार विरोध किया।
उनका तर्क था कि इंद्रा इस षड़यंत्र में शामिल थी। वह लंबे अरसे तक फरार रह चुकी है। उसे पकड़ने के लिए पांच लाख तक का इनाम घोषित करना पड़ा। इसकी सम्पत्ति तक अटैच करनी पड़ गई।
न्यायाधीश दिनेश मेहता ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई तिथि 14 सितम्बर तय कर दी। इससे साफ हो गया कि इंद्रा को जेल से बाहर आने के लिए फिलहाल कुछ दिन इंतजार करना होगा।