Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bharat Arun Trust on Ashwin important with mature bowling - स्पिनर समय के साथ और बेहतर होते हैं: भरत अरूण - Sabguru News
होम Sports Cricket स्पिनर समय के साथ और बेहतर होते हैं: भरत अरूण

स्पिनर समय के साथ और बेहतर होते हैं: भरत अरूण

0
स्पिनर समय के साथ और बेहतर होते हैं: भरत अरूण
Bharat Arun Trust on Ashwin important with mature bowling
Bharat Arun Trust on Ashwin important with mature bowling
Bharat Arun Trust on Ashwin important with mature bowling

पर्थ । भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ी कोच भरत अरूण ने भरोसा जताया है कि एडिलेड टेस्ट की तरह पर्थ में भी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन परिपक्व गेंदबाज़ी से महत्वपूर्ण साबित होंगे।

भारत ने एडिलेड ओवल में 31 रन से पहला टेस्ट जीतकर चार मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच की दोनों पारियों में अश्विन का प्रदर्शन टीम के लिये अहम साबित हुआ था जिन्होंने कुल छह विकेट लिये थे। 32 वर्षीय गेंदबाज़ की प्रशंसा करते हुये गेंदबाजी कोच ने यहां बुधवार को पर्थ में टीम के अभ्यास के बाद कहा कि अश्विन का प्रदर्शन पहले टेस्ट में बहुत परिपक्व था।

अरूण ने कहा,“स्पिनर उम्र के साथ और बेहतर हो जाते हैं, वह वाइन की तरह हैं जो लंबे समय के बाद अौर बेहतर होती है। अश्विन ने आखिरी मैच में कमाल का खेल दिखाया और विपक्षी टीम पर नियंत्रण बनाने में मदद की। अश्विन ने 90 ओवर तक गेंदबाजी की और अपनी भूमिका को बखूबी अदा किया।”

गेंदबाजी कोच ने कहा,“ अश्विन अपने खेल को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं और जानते हैं कि क्या कर रहे हैं। एक स्पिनर के लिये यह सबसे अहम होता है। उन्होंने अपना खेल बखूबी खेला।” भारतीय टीम ने आस्ट्रेलियाई टीम को दूसरी पारी में नियंत्रित करने और लक्ष्य से पहले समेटने में अहम भूमिका निभाई थी जिसमें अश्विन के अलावा इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के रूप में तीन तेज़ गेंदबाज़ थे।