अजमेर। बहुजन क्रांति मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा तथा भारतीय मुस्लिम मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को आहुत भारत बंद का अजमेर शहर एवं जिले में बंद बेअसर रहा।
अजमेर दरगाह शरीफ के अंदरूनी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र की दुकानों को छोड़कर कमोबेश पूरा अजमेर शहर हमेशा की तरह खुला रहा और जनजीवन सामान्य रहा। दरगाह बाजार के मुख्य सड़क पूरी तरह खुली रही। अलबत्ता त्रिपोलिया गेट, अंदरकोट, ढाई दिन का झोंपड़ा, लंगरखाना गली और दरगाह के पिछवाड़े के कुछ हिस्से की दुकानें बंद देखी गई।
अजमेर शहर के प्रमुख बाजार पूरी तरह खुले रहे और पुलिस की मौजूदगी के चलते शांति व कानून व्यवस्था पूरी तरह कायम रही। भारत बंद कराने वाले संगठनों ने कल शहर की सड़कों पर निकलकर बंद का आह्वान किया था लेकिन व्यापारी संगठनों से व्यक्तिगत पहुंच कर समर्थन नहीं मांगने के चलते उनके बंद का आह्वान बेअसर और निर्मूल साबित हुआ।
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा था कि उन्हें बंद के संबंध में कोई अग्रिम सूचना नहीं है लिहाजा किसी ने जबर्दस्ती कराई तो बंद कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।