जयपुर। भारत बंद के आह्वान को लेकर असमजंस के बीच राजस्थान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं। गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया गया लेकिन अभी घोषित रुप से भारत बंद की कोई जानकारी नहीं दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि एसी एसटी एक्ट के संबंध में न्यायालय के फैसले के बाद हाल में हुए भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर मंगलवार को बंद की आशंका को लेकर सुरक्षा के ऐहतियाती इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जबरन बंद कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा व्यापारियों को सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने बताया कि बंद को लेकर स्कूलों के बंद करने के संबंध में संबंधित जिला कलक्टर निर्णय लेंगे।
उन्होंने बताया कि बंद के मद्देनजर रेपीड एक्शन फोर्स के जवान पुलिस के साथ मिलकर आज जयपुर के सोढाला, रामनगर, महेश नगर सहित अन्य कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया। इसके अलावा जयपुर के आयुक्तालय क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई हैं।