अजमेर। बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से कल भारत बंद ऐलान के तहत आज अजमेर में मोर्चा की ओर से समर्थन के लिए शहर के विभिन्न बाजारों में वाहन रैली निकालकर व्यापारियों से बंद में सहयोग करने की अपील की गई।
बहुजन क्रांति मोर्चा अजमेर के पदाधिकारियों ने राजकीय महाविद्यालय चौराहे से जनसंपर्क रैली निकाली जिसमें नागरिकता संशोधिन अधिनियम एवं राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में बुधवार को आहुत भारत बंद को समर्थन देने की मांग की गई। बंद को भारत मुक्ति मोर्चा तथा भारतीय मुस्लिम मोर्चा का भी समर्थन है।
दूसरी ओर अजमेर व्यापारिक महासंघ ने बंद का पूरी तरह विरोध करते हुए बंद को समर्थन नहीं दिए जाने की घोषणा की है। महासंघ के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने कहा कि पहले ही व्यापार चरमराए हुए हैं। उस पर आए दिन बंद से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में व्यापारी बंद का समर्थन नहीं करेंगे। महासंघ ने पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से व्यापारियों एवं बाजार की सुरक्षा की मांग की है ताकि बंद की आड़ में किसी भी व्यापारी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो।