अजमेर। भारत विकास परिषद् ,राजस्थान मध्य प्रांत द्वारा देश और संस्कृति की विशेषताओं, भारत की गौरव गाथा आदि के बारे में स्कूली बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल के अनुसार इस बार ओएमआर शीट का प्रयोग सहित कई प्रकार के नवाचार किए गए हैं। राजस्थान मध्य प्रांत के अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद जिलों की 52 शाखाओं के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों के 80000 से अधिक विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जा रही है। कनिष्ठ वर्ग जिसमें कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थी भाग लेंगे तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रश्न पत्र की द्विभाषी रूप में उपलब्ध होगा। हिंदी माध्यम व अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी इसमें भाग ले सकेंगे।
भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक डॉ हरीश बेरी के अनुसार इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति, इतिहास आदि के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करना है साथ ही इस प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें ओएमआर शीट भरने का भी अभ्यास होगा क्योंकि अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में आजकल ओएमआर का ही प्रयोग होता है।
भारत को जानो के प्रांतीय सहसंयोजक व तकनीकी विशेषज्ञ पंकज अग्रवाल ने बताया कि इस बार परीक्षा में ओएमआर के साथ-साथ बच्चों को उनके परिणाम मोबाइल पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। प्रत्येक विद्यालय से प्रथम व द्वितीय आने वाले दो विद्यार्थियों का एक दल बनेगा जो शाखा स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। शाखा स्तरीय विजेता दल प्रांत स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगा। इस प्रकार यह प्रतियोगिता शाखा, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है।
प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल ने बताया कि पूरे देश में लगभग 20 लाख से अधिक विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। भारत विकास परिषद द्वारा इस प्रतियोगिता हेतु विद्यार्थियों को भारत को जानो नामक पुस्तक हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध कराई जाती है जिसमें भारत के इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, धर्म आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध होती है। अग्रवाल ने यह भी बताया कि इस बार प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्न भी रखे गए हैं ताकि विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त हो और भारत में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी की जा सके।
नांदला में भारत विकास परिषद के गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में गुरुजन सम्मानित