Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत-तिब्बत सहयोग मंच द्वारा ई-कैम्पेन का आगाज - Sabguru News
होम Delhi भारत-तिब्बत सहयोग मंच द्वारा ई-कैम्पेन का आगाज

भारत-तिब्बत सहयोग मंच द्वारा ई-कैम्पेन का आगाज

0
भारत-तिब्बत सहयोग मंच द्वारा ई-कैम्पेन का आगाज

चीन के नापाक मंसूबों के खिलाफ ई-कैंपेन अभियान असरकारक : इंद्रेश कुमार
चीन ने अपना असली रूप दिखा दिया है, उसे नाकाम करना है : गेयरी डोलमा
चीन को बेनकाब करने के लिए अभियान में लाएंगे तेजी : पंकज गोयल

नई दिल्ली। भारत-तिब्बत सहयोग मंच के ई-केम्पेन का उद्घाटन वेबिनार के माध्यम से मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं मंच के मार्गदर्शक माननीय इंद्रेश कुमार ने हिमालय की सुरक्षा, पर्यावरण की रक्षा, भगवान भोलेनाथ के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, तिब्बत की आजादी, चीन की विस्तारवादी, अधिनायकवादी नीतियों के खिलाफ, आर्थिक बहिष्कार एवं अन्य मुद्दों को लेकर ई-कैंपेन अभियान का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर माननीय इंद्रेश कुमार ने कहा कि चीन भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए संकट बन चुका है। इंसानियत एवं मानवता का दुश्मन बन चुका है। चीन की दादागिरी हर मोर्चे पर बढ़ गई है। ऐसे में मंच द्वारा ई-कैंपेन अभियान चीन को बेनकाब करने के लिए कारगर साबित होगा। इस अभियान में मंच के प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए यथा संभव प्रयास करें। चीन को हर मोर्चे पर परास्त करना है, इसी भाव को मन में लेकर हम सभी को प्रयास करना होगा।

निर्वासित तिब्बती सरकार की पूर्व गृहमंत्री एवं मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा गेयरी डोलमा ने कहा कि चीन ने अपना असली रूप पूरी दुनिया के समक्ष दिखा दिया है। चीन के इस रूप से किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए क्योंकि चीन का असली रूप ही यही है। उससे किसी अच्छे कार्य की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार आगे बढ़ते जाना है।

इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने कहा कि 1962 से लेकर 2013 तक मक्कार चीन ने पंद्रह सौ से अधिक बार भारतीय भूमि को हड़पने का प्रयास किया किन्तु उस समय की सरकार और मीडिया ने धूर्त चीन के कुकर्मों को हमेशा छिपाने का कार्य किया किन्तु जबसे देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रवादियों कि सरकार आई है, तब से चीन को मुंहतोड़ जवाब मिलने लगा है।

वर्तमान सरकार की कुशल रणनीति एवं कूटनीति के कारण चीन को हर जगह मात खानी पड़ रही है। 15 जून की मध्य रात्रि चीन ने जो किया, भारत ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया। गोयल ने कहा कि मंच के लगभग एक लाख समर्पित कार्यकर्ताओं ने विभिन्न तरीकों से चीन के खिलाफ अभियान चलाने का कार्य किया और अब इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में मंच के कार्यकर्ता ई-कैंपेन के माध्यम से मक्कार चीन को मुंहतोड़ जवाब देंगे और उसकी बर्बादी तक जंग जारी रखेंगे।

इस वेबिनार कार्यक्रम में सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से काफी लोगों ने भाग लिया और चीन के विरूद्ध अभियान को बढ़ाने का संकल्प लिया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए राष्ट्रीय मंत्री रामकिशोर पसारी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता ई-कैंपेन तेज गति से चलाएं और चीन को उसकी औकात बताने का कार्य करें।

इस बैठक में राष्ट्रीय मंत्री विजय शर्मा, विशाखा सैलानी, अनिल मोंगा, महिला एवं युवा विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा गुप्ता, अरुण यादव, द्वि क्षेत्र संयोजक शिवाकांत तिवारी, प्रमोद गोयल, सौरभ सारस्वत, क्षेत्र संयोजक अनिल खेड़ा, उमेश देशमुख, संजीव पुंडीर, सूर्यभान पाण्डे, सहित राष्ट्रीय महिला युवा विभाग के राष्ट्रीय महामंत्री डा पूनम माणिक, डा प्रवीण कुमार सहित विभिन्न प्रांतों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।