Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bharat vahini party chief ghanshyam tiwari newsघनश्याम तिवाडी ने दिखाई राजनीतिक ताकत, इस अंदाज में खोला चुनाव कार्यालय - Sabguru News
होम Breaking घनश्याम तिवाडी ने दिखाई राजनीतिक ताकत, इस अंदाज में खोला चुनाव कार्यालय

घनश्याम तिवाडी ने दिखाई राजनीतिक ताकत, इस अंदाज में खोला चुनाव कार्यालय

0
घनश्याम तिवाडी ने दिखाई राजनीतिक ताकत, इस अंदाज में खोला चुनाव कार्यालय
bharat vahini party chief ghanshyam tiwari Inaugurates sanganer Assembly seat election office in jaipur

जयपुर। भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम तिवाडी ने रविवार को बाणवाला हाउस में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी कार्यालय उदघाटन किया।

इससे पहले तिवाडी दोपहर दो बजे सांगानेर स्टेडियम से रैली के रूप में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बाणवाला हाउस पहुंचे। रास्ते जगह जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया। शाम चार बजे तिवाडी ने कार्यालय का उदघाटन किया।

इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि बाणवाला हाउस में आज पांचवी बार चुनावी कार्यालय बनाया है। इससे पहले चार बार जिन चुनावों में इसे चुनावी कार्यालय बनाया गया था उसमें जीत मिली थी, इस बार फिर हमें जीत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरी कोशिश की मुझे रोकने की कि हम इसे अपना कार्यालय नहीं बनाएं मगर उनकी कोशिश को हमने पूरा नहीं होने दिया। इस बार वाहिनी की जीत के साथ ही पिछली दोनों सरकारों को प्रदेश से निकाल बाहर फेंकने का काम सांगानेर के मतदाता करेंगे।

भाजपा में अब लाभार्थी और शरणार्थी ही बचे

तिवाड़ी ने कहा कि हमनें वाहिनी के निर्माण के साथ ही प्रदेश के प्रत्येक जन की रक्षा के साथ ही पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं की रक्षा का प्रण किया था, हम सफल हुए हैं क्योंकि जो असली भाजपा है उसके कार्यकर्ता हमारे साथ इस कार्यालय में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि अब भाजपा में तो बस लाभार्थी और शरणार्थी ही बचे हैं।

मेरी हिम्मत का श्रेय सांगानेर की जनता और कार्यकर्ताओं को

तिवाड़ी ने अपने समर्थकों को और सांगानेर की जनता को अपनी ताकत का श्रेय देते हुए कहा कि पिछले 4 सालों से मेरे हर कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने वाले साथियों के दम पर ही मैं विधानसभा और प्रदेश खड़ा होकर हर गलत बात का विरोध कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि हमने मिलकर राजस्थान की जनता और लोकतंत्र की रक्षा करने का रास्ता चुना।

सबसे ज्यादा विकास कार्य सांगानेर में हुआ

तिवाड़ी ने कहा कि सांगानेर में विकास कार्य हमारा पहला काम था जिसे हमने पूरा किया। उन्होंने कहा कि जिनकी सरकार थी उन्होंने हमारे विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को रोकने के लिये रोड़े लगाए मगर तब भी प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं में से जिस विधानसभा में सबसे ज्यादा काम हुआ है वो विधानसभा क्षेत्र सांगानेर है।

दो भाजपा, एक का अध्यक्ष आज भी परनामी तो दूसरे का सैनी

तिवाड़ी ने कहा कि सरकार ने सच्चे और अच्छे कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान की हत्या करनी शुरू की। उन्होंने कहा कि भाजपा में भी दो प्रकारी की भाजपा है। एक वसुंधरा राजे की भाजपा और एक अमित शाह की भाजपा। एक का प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी है तो दूसरे का अध्यक्ष मदल लाल सैनी है। वहीं एक का कार्यालय 13 नंबर बंगला है तो दूसरे का भाजपा कार्यालय है। उन्होंने कहा कि एक का पेट पूरी तरह खाली है तो दूसरे का पेट पूरी तरह भरा हुआ।

जो हमसे बिछड़ गए हैं वे हमारे साथ आएंगे

तिवाड़ी ने सांगानेर क्षेत्र के पुराने कार्यकर्ताओं के बारे में कहा कि अधिकतर कार्यकर्ता हमारे साथ हैं मगर कुछ बिछड़ गए हैं हमसे, वे एक दिन फिर हमारे साथ होंगे। तिवाड़ी ने उनका आह्वान करते हुए कहा कि अगर आप हमारे साथ पहले की तरह खड़े होते हैं तो आपका पहले की ही तरह सम्मान किया जाएगा।

पहले थूका क्यों और थूका तो चाटा क्यों

तिवाड़ी ने कहा कि यह सरकार प्रदेश में काला कानून लेकर आई। जिसमें आप किसी की शिकायत नहीं कर सकते। जिसका विधानसभा में खड़े होकर मैंने विरोध किया। जिसके बाद सरकार को अपना यह कानून वापस लेना पड़ा, पहले तो सरकार ने थूका और फिर चाटा। तब मैंने विधानसभा में ही कहा कि पहले थूका क्यों और थूका तो फिर चाटा क्यों।

हम अलोकतांत्रिक बिलों को रद्द करेंगे

घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि इस सरकार ने काला कानून, एसआईआर बिल, 13 नंबर बंगला यानी राजस्थान में जागीरदारी प्रथा की पुन:स्थापना जैसे बिल लेकर आई। तिवाड़ी ने घोषणा करते हुए कहा कि चुनाव के बाद वाहिनी और वाहिनी समर्थित सरकार आने पर सरकार सबसे पहले एसआईआर और 13 नंबर बंगले जैसे अलोकतांत्रिक बिलों को रद्द करने का आदेश देगी। उन्होंने कहा कि हमारा सारा काम ही लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए है। हम लोकतंत्र को किसी भी हाल में राजतंत्र नहीं बनने देंगे।

सरकार जातिय आधार पर वैमनस्यता बढ़ा रही

तिवाड़ी ने कहा प्रदेश की सरकार जातीय आधार पर वैमनस्यता बढ़ाने का काम कर रही है। वह प्रदेश के लोगों को धर्म और जाति के आधार पर बांटने का काम कर रही है। तिवाड़ी ने कहा कि वाहिनी प्रदेश में सामाजिक समरसता का काम कर रही है, वह प्रदेश के माहौल को बिगड़ने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि हम जातियता की राजनीति नहीं करते। वाहिनी के साथ निस्वार्थ भाव से सर्व समाज के लोग कार्यकर्ता के रूप में बूथ स्तर तक लगे हुए हैं।

ढांचागत भ्रष्टाचार की इंतेहा

तिवाड़ी ने कहा कि प्रदेश में ढांचागत भ्रष्टाचार की इंतेहा हो गई है। जिस विभाग में देखो वहां भ्रष्टाचार कायम है। कोई भी सरकारी काम बिना भ्रष्टाचार के पूरा नहीं होता। उन्होंने कहा कि हाल ही पीएम जयपुर आए, उनकी सभा में 100 करोड़ रूपए खर्च कर दिए गए। वहीं सीएम की राजस्थान गौरव यात्रा पर अब तक करोड़ों रूपए खर्च किये जा चुके हैं। घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि मैं दावे के साथ कहता हूं कि राजस्थान में इस बार भाजपा को ऐतिहासिक रूप से अब तक की सबसे बड़ी हार मिलने वाली है।

कांग्रेस विधानसभा में चुप रही, अब सत्ता का चाव

तिवाड़ी ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विधानसभा में एक बार भी कांग्रेस जन हित के मुद्दों पर नहीं।