Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bharat vahini party chief ghanshyam tiwari supports roadways employees-रोडवेज कर्मियों की मांगे न मानना सरकार की हठधर्मिता : घनश्याम तिवाडी - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur रोडवेज कर्मियों की मांगे न मानना सरकार की हठधर्मिता : घनश्याम तिवाडी

रोडवेज कर्मियों की मांगे न मानना सरकार की हठधर्मिता : घनश्याम तिवाडी

0
रोडवेज कर्मियों की मांगे न मानना सरकार की हठधर्मिता : घनश्याम तिवाडी
bharat vahini party chief ghanshyam tiwari in karoli

करौली। भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी रविवार को कहा कि पिछले दो सप्ताह से प्रदेश में रोडवेजकर्मियों ने हड़ताल कर रखी है। लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही, बसे नहीं चलने से आम आदमी परेशान हो रहा है।

उन्होंने कहा कि 5 साल में ही मंत्रियों की चर्बी बढ़ गई और सरकार संवेदनहीन हो गई है। यह संवेदनहीन सरकार आम जनता की परेशानी नहीं समझ रही है।

करौली के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए तिवाड़ी ने कहा कि लाभकारी अर्थव्यवस्था, सामंती सोच और पूंजीवादी चिंतन की ये सरकार पोषक बन रही है। जबकि सार्वजनिक उपक्रम जनकल्याण के लिए होते हैं न की लाभ-हानि के लिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री की नज़र राजस्थान रोडवेज की सम्पत्ति पर है। सरकार का उद्देश्य रोडवेज बस सेवा को बंद कर इसकी संपत्ति को सस्ते दामों में पूंजीपतियों को बेचकर स्वयं को लाभ दिलाना है।

bharat vahini party chief ghanshyam tiwari in karoli
bharat vahini party chief ghanshyam tiwari in karoli

उन्होंने कहा रोडवेज कर्मचारियों के विरोध के बावजूद लोक परिवहन सेवाओं को परमिट दिए गए। इतना ही नहीं बल्कि प्राईवट बसों का संचालन रोडवेज आगार से ही करवाया जा रहा है ताकि सरकारी बसों को सवारियां न मिलें।

तिवाड़ी ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने नई बसों का क्रय नहीं किया, वहीं पुरानी बसें देख-रेख के अभाव में आए दिन ख़राब होती रहती हैं। इसी कारण से रोडवेज बसों को पर्याप्त यात्री भार नहीं मिल पाता।

तिवाड़ी ने कहा कि परिवहन सेवा आम आदमी की सुगमता के लिए प्रदान की जाती है। विश्व में कहीं भी परिवहन व्यवस्था फ़ायदे में नहीं है। उन्होंने कि सरकार का यह तर्क कि हम घाटे में है इसीलिए सातवाँ वेतनमान नहीं देंगे हठधर्मिता का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि ये सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है, दोबारा नहीं आने वाली। उन्होंने चक्का जाम आंदोलन कर रहे रोडवेज कर्मचारियों की सभी मांगे स्वीकार करने योग्य बताईं।

करौली की टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में चुनावी अभियान शुरू

वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष तिवाड़ी रविवार को टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र मीणा के नेतृत्व में वाहन रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान योगेन्द्र शर्मा गंगापुर सिटी, वेद प्रकाश उपाध्याय पूर्व सभापति नगर परिषद करौली, डॉ सीके शर्मा, कुलदीप पाठक, बजरंग लाल शर्मा, योगेश शर्मा भी मौजूद थे।

वंचित वर्ग को आरक्षण की मांग को लेकर सरकार पर बरसे घनश्याम तिवाडी