जयपुर। राजधानी जयपुर के रामगंज में कांवडियों के साथ हुई मारपीट के विरोध में भारत वाहिनी पार्टी जयपुर शहर के कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त उपायुक्त राजेश मील को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु जायसवाल के नेतृत्व में सभी वाहिनी कार्यकर्ता डीसीपी नॉर्थ जयपुर शहर के कार्यालय पहुंचकर कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने व असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने की बात कही।
जायसवाल ने कहा कि जयपुर छोटी काशी के रूप में विश्वविख्यात है और यहां की धर्मपरायण जनता खास तौर से हिन्दू बहुत ही शांतिप्रिय हैं, लेकिन कुछ समय से कांवड़ यात्रा को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ने के कारण हिन्दुओं में रोष बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने डीसीपी से तीखे शब्दों में विरोध करते हुए कहा कि हिन्दुओं कि सहन शक्ति को उनकी कमजोरी ना समझा जाए और कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए।