Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत विकास परिषद अजमेर की कार्यशाला 'प्रयोग' संपन्न - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer भारत विकास परिषद अजमेर की कार्यशाला ‘प्रयोग’ संपन्न

भारत विकास परिषद अजमेर की कार्यशाला ‘प्रयोग’ संपन्न

0
भारत विकास परिषद अजमेर की कार्यशाला ‘प्रयोग’ संपन्न

सेवा और संस्कार के विभिन्न प्रकल्पों पर हुई चर्चा
ओएमआर शीट के माध्यम से होगी भारत को जानो प्रतियोगिता
पर्यावरण मित्र, सखी और पर्यावरण दंपती का होगा सम्मान
रियायती दर पर वितरित किए जाएंगे हेलमेट
अजमेर। भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य शाखा के माकड़वाली रोड स्थित परिषद भवन पर आयोजित कार्यशाला “प्रयोग” में अजमेर की पांच शाखाओं के दायित्वधारियों तथा प्रकल्प प्रभारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सेवा और संस्कार के विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी गई तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रांतीय दायित्वधारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यशाला अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी और सही योजना निर्माण से सेवा और संस्कार के गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रांतीय संयुक्त महासचिव रजनीकांत आचार्य ने कार्यशाला को समय की आवश्कता बताते हुए कहा कि वंचित वर्ग के कल्याण के लिए परिषद द्वारा राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर पर निर्धारित किए गए प्रकल्पों की चर्चा करने से नवाचार करने का मार्ग प्रशस्त होता है।

जिला समन्वयक और कार्यशाला के संयोजक दिलीप पारीक ने कहा कि भारत विकास परिषद समृद्ध और प्रबुद्ध लोगों की संस्था है और एक आंदोलन भी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह समर्पित भाव से समाज को सही दिशा दे।

प्रांतीय सह संयोजक पंकज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष ओएमआर शीट द्वारा प्रांत के विभिन्न स्कूलों में भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। विद्यालय स्तर पर 26 अगस्त को होने वाली इस क्विज में राजस्थान मध्य प्रांत के कुल एक लाख विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने मोबाइल ऐप के संबंध में तकनीकी जानकारी भी दी।

प्रांतीय संयोजक आनंद सिंह राठौड़ ने वनवासी कल्याण योजना, दिव्यांग सहायता तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे सेवा कार्यों में परिषद की भूमिका पर विचार रखे। डॉ. रजनीश सक्सेना ने कहा कि परिषद के माध्यम से समाज के हर तबके तक चिकित्सा सेवाएं और सुविधाएं पहुंचे ऐसी योजना बनानी चाहिए। उन्होंने जागरूकता पर बल देते हुए परंपरागत जीवन शैली के लाभ पर भी प्रकाश डाला।

प्रांतीय उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने रक्तदान नेत्रदान और देहदान के महत्व को समझाया। इस अवसर पर देहदानी रामप्रसाद गुप्ता एवं शशि गुप्ता को देहदान की घोषणा के लिए सम्मानित किया गया। प्रो. मधुर मोहन रंगा ने पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता और उपायों के वैज्ञानिक पहलू पर प्रकाश डाला। उन्होंने 11 वृक्षारोपण करने पर भारती कुमावत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह योजना 31अगस्त तक प्रभावी रहेगी।

सीए भारत भूषण बंसल से परिषद की मुख्य शाखा द्वारा संचालित सिलाई केंद्र जैसे और भी कई स्थाई प्रकल्पों के माध्यम से सेवा की संभावनाओं के बारे में बताया। सड़क सुरक्षा के प्रांतीय संयोजक वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने सुरक्षित भारत के सूत्र पर जोर देते हुए कहा कि परिषद के माध्यम से सरकारी योजनाओं और जनता के बीच अच्छा सामंजस्य स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसाइटी के सहयोग से रियायती दर पर हेलमेट उपलब्ध कराने की घोषणा भी की।

कार्यकर्ता निर्माण विषय बोलते हुए सुरेश गोयल ने कहा कि संस्कार और सेवा के क्षेत्र में वर्ष पर्यन्त चलने वाले कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने के लिए संगठन का मजबूत होना अति आवश्यक है। उन्होंने संगठनात्मक स्वरूप पर भी प्रकाश डाला। शहर समन्वयक डॉ सुरेश गाबा ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की नींव है तथा संपर्क से सदस्यता में वृद्धि संभव है। उन्होंने सकारात्मकता के साथ निष्ठावान रहने एवं संगठन के प्रति सक्रिय रहने आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यदि नींव मजबूत होगी तभी संगठन खड़ा रह पाएगा।

रेनु सारस्वत ने प्रोटोकॉल तथा मंच संचालन के विषय पर जानकारी दी। शाखा संरक्षक अशोक गोयल ने वित्त प्रबंधन के गुर बताए। शाखा उपाध्यक्ष केजी गोयल ने बताया कि गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के माध्यम से संस्कार रोपित किए जा सकते हैं। राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के प्रांतीय संयोजक श्याम कुमावत ने राष्ट्रीय चेतना के स्वर नामक पुस्तक के माध्यम से विद्यार्थियों में देश भक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य को पूरा करने की योजना के बारे में बताया।

डॉ कमला गोखरु ने नए सदस्यों को सदस्यता का संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर से 17 सितंबर तक पूरे प्रांत में संस्कृति सप्ताह मनाया जाएगा जिसकी शुरुआत सम्मान दिवस से होगी। राजेश गाबा ने महिला सहभागिता विषय पर बोलते हुए कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार देने में मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास में महिला सहभागिता की महती भूमिका होती है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन किया गया।

समापन सत्र में शाखा के सह सचिव सत्यनारायण बंसल ने सभी आगंतुक शाखाओं के दायित्वधारियों और वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन जिला समन्वयक दिलीप पारीक ने किया। इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक रामचंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।