अजमेर। विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत विकास परिषद अजमेर मुख्य शाखा की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर शाखा के सदस्यों ने गिलोय, अजवाइन और अन्य औषध युक्त पौध का रोपण तथा वितरण किया। प्रकल्प प्रभारी राजेश गाबा ने बताया कि वैशाली नगर, शास्त्री नगर, पंचशील, हरि भाऊ उपाध्याय नगर तथा माकड़वाली के निवासियों को पर्यावरण के लिए जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर पर्यावरण संवर्धन विषय पर महिला सदस्यों के लिए स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में आशा गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनका नारा था- सांसें हो रही हैं कम, खूब वृक्ष लगाएं हम। राजेश गाबा ने द्वितीय तथा नीता भटनागर एवं रेखा अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शाखा अध्यक्ष सुरेश गोयल ने विजेताओं को बधाई दी।
सचिव रमेश जाजू ने बताया कि इस अवसर पर शहर के विभिन्न मोहल्लों में पक्षियों के लिए परिण्डा वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस आयोजन में हेमंत गुप्ता और भारती कुमावत का सहयोग रहा।