नसीराबाद। भारत विकास परिषद की नसीराबाद शाखा के अध्यक्ष रवि सोनी के जन्मदिन के अवसर पर 61 पक्षी परिंडे कस्बे के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में बांधे गए।
भारत विकास परिषद नसीराबाद शाखा के अरुण जिंदल एवं दिलीप मित्तल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी परिषद के सदस्य एवं वर्तमान अध्यक्ष रवि सोनी के जन्मदिवस पर स्थानीय शाखा द्वारा नसीराबाद के भिन्न-भिन्न स्थानों पर 61 पक्षी परिंदे बांधे गए।
परिषद के सदस्य रवि सोनी हर साल अपने जन्मदिन पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में परिंडे बांधते हैं जिससे भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी की सुविधा उपलब्ध हो सके। शाखा सदस्यों ने इस मौके पर रवि सोनी ओपडना ओढाकर उनका मुंह मीठा कराया गया। उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
इसके बाद नगर पालिका चेयरमैन अनीता मित्तल के नेतृत्व में गांधी चौक स्थित नवल राम जी की बगीची, छोटा बगीचा (नेहरू उद्यान), सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान और फ्रामजी उद्यान में मिट्टी से बने पक्षी परिंडे बांधे गए। परिंदों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया जो प्रतिदिन सुबह सभी पक्षी परिंदों में जल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
नसीराबाद शाखा अध्यक्ष सोनी ने आमजन से अपील की है कि वह अपने अपने घरों की छतों पर पक्षी परिंडों की व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे जीवो को पानी उपलब्ध हो सके।