अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने हाल ही में घोषित केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा है कि समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बजट पेश किया है।
चतुर्वेदी शनिवार को यहां राज्य व्यापी अभियान के तहत शहर भाजपा की ओर से आयोजित बजट परिचर्चा में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश की सामाजिक व भौगोलिक दृष्टि से आने वाली चुनौतियों को भी बजट के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया है। विरोधी दल कितना ही भ्रमित करें लेकिन बजट में हर तपके का प्राथमिकता से ध्यान रखा गया है।
उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर भी प्रहार किया और कहा कि सरकार वादे तो करती है पर पूरा नहीं करती। ठीक इसके विपरीत भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। भाजपा सरकार ने करो के दृष्टिकोण से भी आम वर्ग से लेकर व्यापारियों और उद्योगपतियों के हितों का ध्यान रखा है।