अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि संशोधन विधेयकों बिलों को क्रांतिकारी निर्णय बताते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसानों को अपनी फसल को मनमानी कीमत पर देश में जहां चाहे वहां बेचने का अधिकार मिला है।
भडाना ने यहां पत्रकार से कहा कि नवीन कृषि बिलों के जरिए अब किसान की आय दोगुना होने का सपना साकार हो सकेगा। वह देश के किसी भी बाजार में अपनी फसल अपनी कीमत पर बेचकर मुनाफा कमा सकेगा।
उन्होंने कहा कि किसानों के हितों को लेकर बिल पास कराकर केंद्र की मोदी सरकार खरी उतरी है। दूसरी ओर विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि बिल के पास होने से किसानों का जीवन बेहतर हो सकेगा।