जयपुर। केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर आज हड़ताल में भारतीय मजदूर संघ शामिल नहीं होगा।
भारतीय मजदूर संघ की विज्ञप्ति में बताया गया है कि रोडवेज, बिजली, जलदाय, बैंक, निजी क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक एवं असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक एवं उनसे संबंधित ट्रेड यूनियनों द्वारा कल की प्रस्तावित हड़ताल में भामसं के सदस्य भाग नहीं लेंगे।
संघ के महामंत्री दीनानाथ रुंथला ने बताया कि केन्द्र सरकार के साथ वार्ता कर श्रमिकों से संबंधित बहुत से मुद्दो का समाधान कराया गया है इनमें बोनस एक्ट 1965 के तहत भुगतान में बढोत्तरी, मातृत्व लाभ में वृद्धि, अनुतोषिक अनुदान का दायरा बढ़ाने, कृषि एवं निर्माण क्षेत्र में आय बढ़ाने के मुद्दे शामिल है। भामस के अलावा अन्य श्रमिक संगठनों ने हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया है।