Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने पथराव के बाद दिया धरना - Sabguru News
होम Rajasthan Bharatpur भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने पथराव के बाद दिया धरना

भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने पथराव के बाद दिया धरना

0
भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने पथराव के बाद दिया धरना

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद रंजीता कोली पर देर रात कामां कोसी सड़क मार्ग स्थित लेवड़ा मोड़ पर हुए पथराव के बाद धिलावटी चौकी पर उन्होंने धरना शुरू कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात हमले के समय सांसद के काफिले में तीन गाड़ियां थीं। जिसमें से एक पुलिस दूसरी रंजीता कोली तीसरी वाई प्लस सिक्योरिटी की गाड़ी जिसमें सीआईएसएफ के जवान बैठे थे।

जब सांसद ने कामां थाना क्षेत्र में पत्थरों से भरे ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए अपनी कार वाहनों के सामने लगाई तो खनन माफियाओं ने पथराव कर दिया। सांसद दिल्ली से अपने घर बयाना जा रहीं थी।

खनन माफिया पथराव करते हुए पत्थरों से भरे सभी वाहन लेवड़ा गांव में होते हुए फरार हो गए। इसके बाद सांसद ने धिलावटी चौकी पर धरना शुरु कर दिया। इस पर आज सुबह कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के पहुंचने और आरोपियों की गिरफ्तारी पर बात करने के बाद सांसद सुबह करीब आठ बजे धरना समाप्त कर दिया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सांसद पर 27 मई 2021 को अज्ञात लोगों ने पथराव किया। घटना में उनकी कार का शीशा टूट गया था।