भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के बहुचर्चित डॉक्टर दम्पती हत्याकांड के मास्टरमाइंड अपराधी अनुज गुर्जर को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस महानिरीक्षक रैन्ज प्रसन्न कुमार खमेसरा ने बताया कि अनुज की बहन दीपा गुर्जर एवं उसके पुत्र शौर्य की आग लगाकर की गई हत्या का बदला लेने की भावना से उत्प्रेरित होकर गत 28 मई को नीमदा गेट के समाने डॉक्टर दम्पती को अनुज गुर्जर (21) निवासी सूपा थाना रुदावल हाल नीमदा गेट भरतपुर ने मामा के लड़के महेश गुर्जर के सहयोग से सरेआम गोलियां चलाकर हत्या कर दी थी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए गठित पुलिस टीम ने हत्याकांड़ के दो आरोपी दौलत सिंह एवं निर्भान सिंह गुर्जर को 30 मई एवं महेश गुर्जर को एक जून को गिरफ्तार कर लिया था।
मुख्य अभियुक्त शूटर अनुज गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए तीनो जिलों की पुलिस की टीमों ने डांग क्षेत्र मे सैकड़ों जगह दबिश दी। इसी दौरान सीओ शहर सतीश को मुखबिर से सूचना मिली कि अनुज गुर्जर रविवार सुबह पांच बजे बयाना की तरफ से भरतपुर अपनी गर्ल फ्रेन्ड से मिलने आएगा।
इस सूचना पर पुलिस टीम ने बीस मोरा सेवर बयाना मार्ग पर पहुंचकर वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ की। इसी दौरान एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मुखविर द्वारा बताए हुलिये का एक संदिग्ध लडका नजर आया, जिसे डिटेन कर पूछताछ की तो वह अनुज गुर्जर ही था।
जिला पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था। उल्लेखनीय है कि इस मामले में भरतपुर पुलिस द्वारा तीन आरोपी दौलत उर्फ भोलू गुर्जर, निर्भान सिंह गुर्जर तथा घटना में शरीक महेश गुर्जर को गिरफ्तार किया जा चुका है।