भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में सेवर थाना क्षेत्र के मलाह में आज बजरी माफिया और पुलिस के बीच फायरिंग के बाद एक ट्रेक्टर ट्रोली को जप्त कर थाने ला रहे पुलिस सहायक उपनिरीक्षक की गांव के लोगों ने बेरहमी के साथ पिटाई कर पुलिस के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस की कार्यवाही के दौरान बजरी माफियाओं की हिमायत में उतरे ग्रामीणों की बजह से कई बजरी माफिया फरार हो गए लेकिन पुलिस ने एक बजरी माफिया को फिर भी धर दबोचा।
भरतपुर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर फिल्मी अंदाज में पुलिस एवं बजरी माफियाओं के बीच हुई खींचतान तथा मारामारी के बीच बजरी माफियाओं की चपेट में आकर दो महिलाओ सहित चार लोग घायल भी हो गए।
इस मामले में जहां एक तरफ बताया जा रहा है कि पुलिस को देख आंख मीच कर भाग रहे बजरी माफिया ने एक विवाह समारोह में इकट्ठे हुए लोगों के समूह पर ट्रेक्टर-ट्रोली चढा दी वही ग्रामीणों का कहना है कि बजरी माफिया के जप्त ट्रेक्टर-ट्रोली को लेकर जा रहे सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह चाहर के हाथों ये दुर्घटना हुई जिसमें दो महिला और दो युवक घायल हो गए जिसकी बजह से गुस्साए लोगों ने अजीत सिंह चाहर की जमकर पिटाई कर दी।
बहरहाल सहायक उपनिरीक्षक ने अपने साथ हुई मारपीट को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है जबकि सेवर थाना पुलिस ने एक बजरी माफिया प्रताप सिंह को एक देशी कट्टा एवं कारतूस एवं ट्रेक्टर ट्रॉली के साथ गिरफ्तार किया है।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज