भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में आज खेत के कुएं में लगे पंप को ठीक करने उतरे चार युवकों में से एक की मौत हो गई तथा तीन बीमार हो गए।
पुलिस के अनुसार जहरीली गैस की चपेट से बीमार हुए तीनों युवकों को कुम्हेर के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जहांगीरपुरा गांव में सुनील जाटव अपने खेत के कुएं में पानी का पंप ठीक करने उतरा था लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं निकलने के कारण खेत में ही काम कर रहे शेलेन्द्र, दिनेश और विनोद भी कुएं में उतर गए। तीनों ने वहां सुनील को बेहोशी की हालत में देखा और किसी तरह से उसे कुएं से बाहर निकाल कर लाए।
कुएं से बाहर आते ही तीनों युवक भी बेहोश होकर वहीं गिर गए। इस पर आस पास के लोगों ने चारों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार घायलों में दो सगे भाई भी शामिल है।