भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में नाबालिग के यौन शोषण एवं दुष्कर्म के मामले में आरोपी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निलंबित सेशन न्यायाधीश जितेंद्र सिंह गुलिया को आज पुलिस ने जयपुर में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया की मामले को लेकर थाना मथुरागेट में पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज कराई गई शिकायत के जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक (शहर) सतीश वर्मा ने आज उन्हें जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें लेकर भरतपुर के लिए रवाना हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग के यौन शोषण एवं दुष्कर्म के मामले में अभी दो न्यायायिक अंशुल सोनी एवं राहुल कटारा अभी फरार है।
गौरतलब है कि इस सनसनीखेज मामले में आरोपी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो संभाग भरतपुर के निलंबित सेशन जज जितेंद्र सिंह गुलिया के साथ मिलकर पीड़ित नाबालिग एवं उसके परिजनों को धमकाने एवं जेल भेजने की धमकी देने के आरोप सामने आने के बाद भृष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उपाधीक्षक परमेश्वर यादव को भी निलंबित किया जा चुका है।