भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में कामां थाना क्षेत्र के दातका गांव में बकरियां चराने के लिए जंगल में गए दो बच्चों की नहाते समय केपी ड्रेन नहर के पास पोखर में डूब जाने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय अरबाज और 13 वर्षीय नाजिम पडोसी थे और दोनों साथ रहते थे। आज वह दोनों अपनी-अपनी बकरियों को चराने के लिए घर से जंगल की तरफ गए।
गांव के बाहर दोनों बच्चे बकरियों को चरता हुआ छोड़ केपी ड्रेन नहर के पास बनी कई छोटी छोटी पोखर में भरे बारिश के पानी में नहाने लगे लेकिन अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए और दोनों की नहर में डूबने से मौत हो गई। जब काफी समय तक दोनों बच्चे घर नहीं आए तो दोनों के परिजन उन्हें ढूंढने के लिए जंगल में गए।
परिजनों ने बच्चों को जंगल में सभी जगह देखा लेकिन उनका कुछ पता नहीं लगा तभी अचानक उनकी नजर नहर पर पड़ी जिसमें दोनों बच्चों के शव पड़े हुए थे जिन्हें निकाला गया तो दोनों की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुच कर पुलिस ने हालात का जायजा लिया है। इस हादसे के बाद पूरे गांव मे सन्नाटा पसरा हुआ है।