जयपुर । भारत वाहिनी पार्टी की चुनाव समिति की आज हुयी पहली बैठक में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छोड़कर अन्य दलों से गठबंधन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक के बाद प्रदेश संगठन महामंत्री दयाराम महरिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में तय किया गया कि उन्हीं दलों से गठबंधन किया जायेगा जाे पार्टी की घोषित नीतियों से सहमत होंगे। उन्होंने बताया कि गठबंधन पूर्ण होने पर संयुक्त चुनाव अभियान संचालित किया जायेगा।
महरिया ने बताया कि अन्य दलों से गठबंधन के संबंध में वार्ता के लिये चुनाव समिति ने प्रदेश संगठन महामंत्री दयाराम महरिया को अधिकृत किया। श्री महरिया ने बताया कि पार्टी की टिकट के लिये अब तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श किया गया तथा जिला समितियों को निर्देशित किया गया कि वे उनके वहां प्राप्त आवेदन पत्रों को अपनी टिप्पणी सहित आगामी 5 नवंबर तक प्रदेश चुनाव समिति को भिजवायें। समिति ने प्राप्त आवेदन पत्रों के लिये भी छान-बीन समिति का भी गठन किया।