नई दिल्ली। दूरसंचा सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी भारती एयरटेल को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में राजस्व में 22 फीसदी की बढोतरी होने के बावजूद 763 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
कंपनी ने आज यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखा जाेखा में कहा कि सितंबर में समाप्त इस तिमाही में उसको 763 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 23045 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी ने इस अवधि में कुल 25785 करोड़ रुपये का कारोबार किया जो वर्ष 2019-20 की समान अवधि के 21131 करोड़ रुपये की तुलना में 22 फीसदी अधिक है।