जयपुर। भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई सांगानेर एवं प्रांजल कोचिंग क्लासेज व ज्ञानाराम झम्मन लाल सैनी मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती मनाई गई। इस मौके पर सभी किसान बंधुओं ने अनेकता में एकता के भाव के प्रणेता तथा भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरूष की जयंती पर 78 यूनिट रक्तदान किया।
रक्तदान किसी को जीवनदान देनें के बराबर होता है, रक्तदान करने वाले व्यक्ति को यह पता भी नहीं होता है कि मेरा रक्त किसके जीवन को बचाने में काम आएगा। रक्त की एक-एक यूनिट न जात देखती है, न धर्म, न ही प्रांत और न ही प्रदेश।
इसलिए किसान संघ के सभी कार्यकर्ताओं ने भारतीय संस्कृति को रक्त के माध्यम से एकता और अनुशासन में गढने का कार्य आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर किया गया जो कि समाज के लिए अनुकरणीय उदहारण है।
कार्यक्रम में किसान संघ के प्रदेश संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी, छोगालाल सैनी, मंजू दीक्षित, राजीव दीक्षित, छोटेलाल सैनी, रामस्वरूप शर्मा, लादूराम सैनी, राकेश चौधरी आदि कार्यकर्ताओं ने रक्त दाताओं का हौसला बढाया। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का आयोजन समिति में किसान संघ के कार्यकर्ता सीताराम सैनी, विकास सैनी और अजय सैनी ने संयुक्त रूप से भाग लिया।