Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bhartiya kisan sangh celebrate sardar patel birth anniversary-भारतीय किसान संघ ने रक्तदान कर मनाई सरदार पटेल जयंती - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur भारतीय किसान संघ ने रक्तदान कर मनाई सरदार पटेल जयंती

भारतीय किसान संघ ने रक्तदान कर मनाई सरदार पटेल जयंती

0
भारतीय किसान संघ ने रक्तदान कर मनाई सरदार पटेल जयंती
bhartiya kisan sangh celebrate sardar patel birth anniversary
bhartiya kisan sangh celebrate sardar patel birth anniversary

जयपुर। भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई सांगानेर एवं प्रांजल कोचिंग क्लासेज व ज्ञानाराम झम्मन लाल सैनी मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती मनाई गई। इस मौके पर सभी किसान बंधुओं ने अनेकता में एकता के भाव के प्रणेता तथा भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरूष की जयंती पर 78 यूनिट रक्तदान किया।

रक्तदान किसी को जीवनदान देनें के बराबर होता है, रक्तदान करने वाले व्यक्ति को यह पता भी नहीं होता है कि मेरा रक्त किसके जीवन को बचाने में काम आएगा। रक्त की एक-एक यूनिट न जात देखती है, न धर्म, न ही प्रांत और न ही प्रदेश।

bhartiya kisan sangh celebrate sardar patel birth anniversary

इसलिए किसान संघ के सभी कार्यकर्ताओं ने भारतीय संस्कृति को रक्त के माध्यम से एकता और अनुशासन में गढने का कार्य आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर किया गया जो कि समाज के लिए अनुकरणीय उदहारण है।

कार्यक्रम में किसान संघ के प्रदेश संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी, छोगालाल सैनी, मंजू दीक्षित, राजीव दीक्षित, छोटेलाल सैनी, रामस्वरूप शर्मा, लादूराम सैनी, राकेश चौधरी आदि कार्यकर्ताओं ने रक्त दाताओं का हौसला बढाया। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का आयोजन समिति में किसान संघ के कार्यकर्ता सीताराम सैनी, विकास सैनी और अजय सैनी ने संयुक्त रूप से भाग लिया।