अजमेर। भारतीय किसान संघ की जिला बैठक गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा के सान्निध्य में हुई।
बैठक में आगामी 11 व 12 जून को पुष्कर में प्रस्तावित भारतीय किसान संघ के जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर विस्तृत चर्चा कर शिविर आयोजन के लिए जिला प्रबंधकारणी को को जिम्मेदारी सौंपी गई।
प्रांत महामंत्री अम्बालाल शर्मा ने शिविर की महत्ता, समय चक्र, व्यवस्था, शिविर सत्र, तथा प्रशिक्षण शिविर की आवश्यकता तथा गांव में पंचायत समिति का महत्व तथा उसके उद्देश्य व तहसील अध्यक्ष का कार्य आदि विषयों को लेकर तहसील व जिला पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया।
जिला युवा अध्यक्ष रोशन प्रकाश शर्मा ने जिला बताया कि बैठक में जिला कार्यकारिणी व तहसील कार्यकारिणी को भारतीय किसान संघ के प्रांत व संभाग अधिकारियों का भी सान्निध्य व मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
प्रांत उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, प्रांत जैविक प्रमुख बाबू सिंह, प्रांत सहकारिता प्रमुख राजेन्द्र शर्मा, संभाग मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल गुजर, जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, युवा मंत्री लक्ष्मण गुजर, अशोक तिवारी, सुमित, सत्यनारायण झाला समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।