Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
प्लेन में यात्री को दिल का दौरा, आपात लैंडिंग, नहीं बचाया जा सका
होम Gujarat Ahmedabad प्लेन में यात्री को दिल का दौरा, आपात लैंडिंग, नहीं बचाया जा सका

प्लेन में यात्री को दिल का दौरा, आपात लैंडिंग, नहीं बचाया जा सका

0
प्लेन में यात्री को दिल का दौरा, आपात लैंडिंग, नहीं बचाया जा सका
man dies of cardiac arrest, Indigo flight make emergency landing at vadodara
man dies of cardiac arrest, Indigo flight make emergency landing at vadodara

वडोदरा। गुजरात के अहमदाबाद से केरल के कोच्चि जा रही निजी हवाई सेवा प्रदाता इंडिगो की एक उड़ान के दौरान एक यात्री काे दिल का दौरा पड़ने के चलते इसे आपात स्थित में यहां उतारना पड़ा हालांकि यात्री की इससे पहले विमान में ही मौत हो चुकी थी।

वडोदरा के हरणी हवाई अड्डे के निदेशक चरण सिंह ने बताया कि भावनगर के निवासी और पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) जगदीश महेश पंडया (38) चिकित्सा पेशे से जुड़े लोगों के एक समूह के साथ विमान से कोच्चि जा रहे थे।

रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ा, तो विमान में उन्हें आक्सीजन तथा अन्य उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधा दी गई तथा उनके साथ यात्रा कर रहे एक चिकित्सक ने भी उनका इलाज किया।

विमान को 11 बज कर 57 मिनट पर आपात तौर पर यहां उतारा गया पर पंडया की पहले ही मौत हो चुकी थी। उन्हें एहतियाती तौर पर तत्काल यहां एसएसजी अस्पताल ले जाया गया पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विमान लगभग तीन बजे अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ। पंडया के शव को यहां उनके परिजनों को सौंप दिया गया।