नयी दिल्ली । भारी बिजली उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 185 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है।
दूसरी तिमाही में कंपनी के कुल कारोबार में सात प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी तथा यह 6,168 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,607 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही में 115 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के पहले छह माह के दौरान 9,530 करोड़ रुपये के आर्डर हासिल किये जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान हासिल किये गये आर्डर से दोगुना है। कंपनी के पास इस समय 1,15,533 करोड़ रुपये के आर्डर हैं जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है।